Virat Kohli would have been my best friends, says Shoaib Akhtar during live chat | वनइंडिया हिंदी

2020-05-24 495

Shoaib Akhtar, who was known to be a fierce character on the field, predicted that he would have been very close to Kohli off the field. However, he stated that on the field, both of them would have been fierce competitors and wouldn't have given any freebies to each other. Speaking to Sanjay Manjrekar on ESPNCricinfo's podcast, Akhtar revealed, "Virat Kohli would have been best of my friends because both of us are Punjabis and we have similar kind of nature."

अख्तर का मानना है कि कोहली बिलकुल उनकी तरह हैं इस वजह से मैदान के बाहर दोनों बेस्ट फ्रेंड यानि सबसे पक्के दोस्त होते. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली का सामना आज तक नहीं किया है. इएसपीएन क्रिकइंफो में संजय मांजरेकर के साथ इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा, 'विराट कोहली और मैं बेस्ट फ्रेंड होते. हम दोनों पंजाबी हैं और दोनों का व्यवहार लगभग एक जैसा है. उसका दिल बहुत बड़ा है. भले ही वह मुझसे बहुत जूनियर हो लेकिन मैं उसकी बहुत इज्जत करता हूं. मैदान पर हम दुश्मन होते औऱ उसके बाहर बेस्ट फ्रेंड'. विराट कोहली ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 86 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7240 रन बनाए हैं. वहीं वह अब तक 27 शतक लगा चुके हैं.

#ShoaibAkhtar #ViratKohli #TeamIndia